लखनऊ: इसे सत्ता परिवर्तन के बाद पैदा हुए हालात का तकाजा कहें, या फिर मजबूरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात करने के लिये आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा और बसपा के वरिष्ठ नेता रामवीर उपाध्याय वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे। लखनऊ छावनी सीट से हाल में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार चुकी अपर्णा मुख्यमंत्री से मिलने के लिये गुलदस्ता लेकर वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंची और वहां करीब 20 मिनट तक रुकी।
हालांकि अपर्णा की यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट बतायी जा रही है लेकिन इसे इसलिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अपर्णा ने इससे पहले लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की थी। योगी से एक और अप्रत्याशित आगंतुक ने मुलाकात की। वह बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में प्रदेश के उर्जा मंत्री रह चुके रामवीर उपाध्याय थे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मीडिया से बचने की कोशिश कर रहे उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि वह हाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने बेटे पर हुए हमले के सिलसिले में योगी से मुलाकात करने गये थे। योगी ने अभी मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश नहीं किया है, लिहाजा फिलहाल वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं।
Latest Uttar Pradesh News