लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही हल्की से तेज बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है। प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को हल्की से तेज बारिश हुयी। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाको में कुछ स्थानों पर अधिक तो अन्य कुछ स्थानों पर बहुत अधिक बारिश दर्ज की गयी।
इस बीच विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा है कि 21 जुलाई को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार 22 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होगी जबकि पश्चिमी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने कहा है कि 23 जुलाई को भी कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।
Latest Uttar Pradesh News