मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा के पिता रणबीर सिंह राणा का निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। वे कुछ समय से बीमार थे। सुरेश राणा ने बताया, ‘‘मेरे पिता का शुक्रवार की रात शामली जिले के थाना भवन में निधन हो गया।’’ उन्होंने बताया कि शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शनिवार की दोपहर करीब एक बजे सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंत्री सुरेश राणा के पिता ठाकुर रणवीर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। ठाकुर रणवीर सिंह के पोते और दूसरे नंबर के पुत्र नरेश राणा के बेटे अर्जुन राणा ने उन्हें मुखाग्नि दी और वह पंचतत्व में विलीन हो गए। बता दें कि रणवीर सिंह राणा के पांच बेटे और एक बेटी है।
इससे पहले अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए मंत्री सुरेश राणा ने ट्वीट में लिखा था, "बड़े दुःख के साथ सूचित कर रहा हूँ कि मेरे पूज्यनीय पिता श्री रणवीर सिंह जी का निधन हो गया है। कठोर परिस्थिति हो या संघर्ष के दिन जीवन के हर पथ पर मुझे सम्बल और आशीष देने वाले थे।"
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कोरोना वायरस को देखते हुए ही लोगों से अपने घरों से ही अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, "आप सभी सभी से आग्रह है कि कोरोना महामारी को देखते हुए दुःख की इस घड़ी में अपने घर से ही पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना व शोक व्यक्त करें।"
भाजपा के कई नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मौत पर दुख जताया। सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा, "उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा जी के पूज्य पिता जी श्री रणवीर सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है।"
सीएम योगी ने ट्वीट में आगे लिखा, "प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"
Latest Uttar Pradesh News