A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मेरठ: एनकाउंटर में दो इनामी बदमाश ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

मेरठ: एनकाउंटर में दो इनामी बदमाश ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

मेरठ के दरौला इलाके के चिरोड़ी गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों को पुलिस ने ढेर कर दिया।

प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतिकात्मक तस्वीर

मेरठ: मेरठ के दरौला इलाके के चिरोड़ी गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों को पुलिस ने ढेर कर दिया। मारे गए बदमाशों के नाम अमित उर्फ शेरू और रविन्द्र कालिया है। दोनों बदमाश 50-50 हजार के इनामी थे। इन दोनों की तलाश सहारनपुर पुलिस को लंबे समय से थी। इतना ही नहीं हरियाणा पुलिस भी इनकी लंबे अर्से से तलाश कर ही थी। ये दोनों मुजफ्फरनगर में मारे गए एक लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को भगाने में थे शामिल। 

इस मुठभेड़ में दौराला सीओ और सिपाही घायल हुए हैं। एनकाउंडर के बाद एसएसपी अजय साहनी भी पहुंचे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। आपको बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इस दौरान हुए एनकाउंटर में कई ईनामी बदमाश मारे जा चुके हैं। 

Latest Uttar Pradesh News