A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मायावती को बसपा अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए: स्वामी प्रसाद मौर्य

मायावती को बसपा अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए: स्वामी प्रसाद मौर्य

बहुजन समाज पार्टी (BSP) से पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी को निष्कासित किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती को BSP अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

Swami Prasad Mourya- India TV Hindi Swami Prasad Mourya

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) से पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी को निष्कासित किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती को BSP अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर भाजपा में आए थे। 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "मायावती के इशारे पर BSP में वसूली होती है। किसी को निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नसीमुद्दीन को सिर्फ मोहरा बनाया जा रहा है। अब मायावती के पाप का भांडा फूट चुका है। किसी को निकालकर मायावती पाप से बचना चाहती हैं।"

मौर्य ने कहा कि मायावती के इशारे पर ही टिकटों के लिए पैसे लिए जाते हैं। मायावती के इशारे पर नसीमुद्दीन टिकटों के लिए पैसा बटोरते थे। उन्होंने कहा, "मायावती ने बाबा साहब के मिशन को बेचा है। उन्हें बसपा अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। मायावती को आत्मचिंतन करना चाहिए।"

Latest Uttar Pradesh News