लखनऊ। हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के शुक्रवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उप्र पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सख्त कदम उठाने चाहियें लेकिन दुख की बात है कि पुलिस आरोपित लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुये है, उत्तर प्रदेश पुलिस को बदलना होगा।
मायावती ने शुक्रवार को यहां कहा ‘‘ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का शासन है मेरा यहां की पुलिस से यह कहना है कि उनको हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिये और सख्त कदम उठाने चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘ दुख की बात यह है कि चाहे दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश ज्यादातर जो हमारे पुलिसकर्मी हैं आरोपित लोगो को सरकारी मेहमान बनाकर उनको रखे हुये है। मैं समझती हूं कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को खुद को बदलना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं समझती हूं इससे बलात्कारियों में दहशत पैदा होगी तो आगे ऐसी घटनायें रूक सकती हैं। लोगों में कानून का डर नहीं है। जब मेरी सरकार थी तब चाहे वह मेरी पार्टी के लोग ही क्यों न हो मैंने उनको जेल भेजा ।''
Latest Uttar Pradesh News