A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश स्कूलों में बच्चों की फीस माफी न होने पर मायावती नाराज, सरकार को दी ये सलाह

स्कूलों में बच्चों की फीस माफी न होने पर मायावती नाराज, सरकार को दी ये सलाह

मायावती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके सरकारी व प्राइवेट स्कूल फीस की प्रतिपूर्ति करें अर्थात व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करें।

Mayawati demands school fee relaxation from modi yogi government । स्कूलों में बच्चों की फीस माफी न - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO स्कूलों में बच्चों की फीस माफी न होने पर मायावती नाराज, सरकार को दी ये सलाह

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती कर व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करें।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना लॉकडाउन से संक्रमित देश की आर्थिक मन्दी से भीषण बेरोजगारी व जीवन में अभूतपूर्व संकट झेल रहे करोड़ों लोगों के सामने बच्चों के फीस जमा करने की समस्या संगीन होकर अब धरना-प्रदर्शन आदि के रूप में सामने आई है व उन्हें पुलिस के डण्डे खाने पड़ रहे हैं, जो अति-दुःखद।''

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ''ऐसे ‘एक्ट ऑफ गॉड’ के समय में संवैधानिक मंशा के अनुरूप सरकार की कल्याणकारी राज्य होने की भूमिका खास तौर से काफी बढ़ जाती है। केन्द्र व राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके सरकारी व प्राइवेट स्कूल फीस की प्रतिपूर्ति करें अर्थात व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करें।'

Latest Uttar Pradesh News