A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मथुरा सड़क हादसा: एक और घायल ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या बढ़कर 7 पहुंची

मथुरा सड़क हादसा: एक और घायल ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या बढ़कर 7 पहुंची

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में भरतपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर राया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल लड़की की मृत्यु हो गई

<p>Accident in Mathura</p>- India TV Hindi Accident in Mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में भरतपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर राया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल लड़की की मृत्यु हो गई, जिसके बाद इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर सात हो गई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम राया कस्बे से मथुरा आ रहे एक टैम्पो-रिक्शा की आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे बिटुमिन टैंकर से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक मान सिंह मीणा सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

थाना राया के प्रभारी इंस्पेक्टर चतर सिंह राजौरा ने बताया, ‘‘मथुरा के अस्पताल में भर्ती, थाना जमुना पार के लक्ष्मीनगर इलाके के निवासी मंगल सिंह की पुत्री मुस्कान की हालत बिगड़ने पर उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई। एक अन्य घायल गोवर्धन निवासी विनय का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।’’

राजौरा ने बताया, ‘‘मृतकों में से तीन की पहचान राया के खप्परपुर गांव निवासी नानक की पत्नी कुसुम, बदायूं निवासी युवक धीरज और सलमान (20) के तौर पर हुई है। सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका वाहन जब्त कर लिया गया है। चालक घटना के बाद फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।’’

Latest Uttar Pradesh News