लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। शुक्रवार को राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है और बिना मास्क अगर कोई पकड़ा जाता है तो उससे 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा और दूसरी बार भी पकड़े जाने पर 10 गुना अधिक जुर्माना लिया जाएगा यानि दूसरी बार बिना मास्क मिलने पर 10000 रुपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का फैसला किया है। रविवार के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा, आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी। लॉकडाउन की अवधि के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जाएगा और सैनेटाइजेशन के साथ फॉगिंग की जाएगी।
राज्य सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि शनिवार रात 8 बजे शुरू हो जाएगी और सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी सभी दफ्तर बंद रहेंगे।
कोरोना के चलते एक ओर जहां मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा, वहीं अंतिम संस्कार के लिए भी लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं। सुबह से ही गाजियाबाद के हिंडन मोक्षस्थली पर शवों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। किसी का शव एंबुलेंस में तो किसी का कार में तो किसी कई लोगों के शव सड़क पर ही रखें हैं और ये सब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
Latest Uttar Pradesh News