A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मस्जिदों में नमाज को लेकर मौलाना खालिद रशिद ने जारी की एडवाइजरी, जानिए प्रमुख बातें

मस्जिदों में नमाज को लेकर मौलाना खालिद रशिद ने जारी की एडवाइजरी, जानिए प्रमुख बातें

जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, लोगों से कहा गया है कि मस्जिद में किसी भी समय भीड़ ने जमा होने दें। 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक आयु वाले मस्जिद न आए और घर पर ही नमाज अदा करें। 

jama Masjid- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

लखनऊ. मस्जिदों में नमाज को लेकर मौलाना खालिद रशिद ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 8 जून से धर्मस्थल खुलेंगे, इस सिलसिले में 15 दिन तक हालात का जायजा लिया जाएगा और अगर कोई तबदीली होगी तो दोबारा एडवाइजरी जारी की जा सकती है।

जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, लोगों से कहा गया है कि मस्जिद में किसी भी समय भीड़ ने जमा होने दें। 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक आयु वाले मस्जिद न आए और घर पर ही नमाज अदा करें। एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि मस्जिद में सिर्फ नमाज जमाअत के साथ अदा की जाए। सुन्नतें और नफल अपने-अपने घर पर अदा करें।

इसके अलावा यह स्पष्ट किया गया है कि हर समय की नमाज के लिए हर मस्जिद में 4 जमाअते अलग-अलग 15-15 मिनट के अंतर के साथ अदा की जाएं। हर नमाज की पहली अमाअत अव्वल समय में ही अदा कर ली जाए ताकि बाद की जमाअतों में कोई परेशानी न हो। जुमें की नमाज को लेकर एडवाइजरी में कह गया है कि जुमे की नमाज के लिए अलग-अलग 4 जमाअतों का एहतिमाम किया जाए, जुमे का खुतबा छोटा दिया जाए और उर्दू में तकरीर न की जाए। वुजू घर में ही करके जाएं। नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए और 2 नमाजियों के बीच में 6 फिट का फासला रखा जाए।

इसके अलावा एडवाइजरी में मस्जिद के कालीन और चटाइयों को हटाने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि हर नमाज से पहले फर्श को फिनाइल या डिटॉल से साफ किया जाए और फर्श पर ही नमाज अदा की जाए। मस्जिद में रखी हुई टोपियों का इस्तेमाल न करें बल्कि अपनी टोपी खुद ले जाएं। मस्जिद में दाखिल होने या बाहर निकलते समय भीड़ न लगाएं और न ही किसी से गले मिलें और न हाथ मिलाएं।

Latest Uttar Pradesh News