A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश बागपत : पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मार ली

बागपत : पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मार ली

बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के धनौरा सिल्वरनगर गांव में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को गोली मार ली। 

SHOT- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

बागपत। जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के धनौरा सिल्वरनगर गांव में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को गोली मार ली। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की वजह मालूम नहीं हो सकी है।

थाना बिनौली प्रभारी रविंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि धनौरा सिल्वरनगर निवासी मित्तन का गांव में ही हेयर सैलून है। आज सुबह मित्तन अचानक सैलून से घर पहुंचा और पत्नी पुष्पा के सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी। पुष्पा की मौत हो गई। फिर मित्तन ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पुष्पा घर पर अकेली थी।

घटना के थोड़ी देर बाद बेटे घर पर पहुंचे तो उनको अपने माता-पिता के लहूलुहान हालत में शव पड़े मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जांच जारी है।

 

Latest Uttar Pradesh News