Hindi Newsभारतउत्तर प्रदेशपरिवार वाले ही बन गए आदमी की जान के दुश्मन, जलाकर मार डाला, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
परिवार वाले ही बन गए आदमी की जान के दुश्मन, जलाकर मार डाला, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
अपनी मौत से पहले, आमिर ने पुलिस को एक बयान दिया जिसमें उसने बताया कि बेटी के प्रेम संबंध पर आपत्ति जताने पर उसकी बेटी, बेटे, पत्नी और उसके भतीजे ने उस पर पेट्रोल डाला और आग के हवाले कर दिया।
बदांयू. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है, जहां एक शख्स के जान की दुश्मन उसके परिवार वाले ही बन बैठे। 55 वर्षीय व्यक्ति को बेटी के प्रेम संबंध (love affairs) पर आपत्ति जताने पर बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों ने जलाकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान मोहम्मद आमिर (Mohammed Amir) के रूप में हुई है।
बुरी तरह से जले आमिर ने शुक्रवार रात को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और शनिवार की शाम उसके दूर के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उसका अंतिम संस्कार किया।
अपनी मौत से पहले, आमिर ने पुलिस को एक बयान दिया जिसमें उसने बताया कि बेटी के प्रेम संबंध पर आपत्ति जताने पर उसकी बेटी, बेटे, पत्नी और उसके भतीजे ने उस पर पेट्रोल डाला और आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास करने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। सभी आरोपी फरार हैं।