A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश हापुड़: 10 साल के मासूम ने कहा, पुलिसवालों ने पापा को बिजली के झटके दिए और पेंचकस घोंपा

हापुड़: 10 साल के मासूम ने कहा, पुलिसवालों ने पापा को बिजली के झटके दिए और पेंचकस घोंपा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस हिरासत में पीट-पीटकर मारे गए सिक्यॉरिटी गार्ड प्रदीप तोमर के 10 वर्षीय बेटे ने अपने पिता के साथ पुलिस थाने में हुई बर्बरता की पूरी कहानी बताई।

Electric shocks, stabbed with screwdrivers, 10-year-old recounts father's custodial death in UP | PT- India TV Hindi Electric shocks, stabbed with screwdrivers, 10-year-old recounts father's custodial death in UP | PTI Representational

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस हिरासत में पीट-पीटकर मारे गए सिक्यॉरिटी गार्ड प्रदीप तोमर के 10 वर्षीय बेटे ने अपने पिता के साथ पुलिस थाने में हुई बर्बरता की पूरी कहानी बताई। उसने अपने परिवार को यह कहानी सुनाई थी और बाद में इसे स्थानीय पत्रकारों के सामने भी दोहराया। बच्चे ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘10 से अधिक पुलिसकर्मी मेरे पिता की पिटाई कर रहे थे। उन्होंने उन्हें बिजली के झटके दिए और पेंचकस भी घोंपा।’

‘पिता को पानी देने से मना कर दिया’
तोमर के बेटे ने कहा ‘पुलिसकर्मी शराब भी पी रहे थे और उन्होंने दर्द में कराह रहे मेरे पिता को पानी देने से मना कर दिया। मुझे चिप्स का एक पैकेट दिया गया और बंदूक की नोक पर चुप रहने को कहा गया।’ हापुड़ के पुलिस स्टेशन में 13 अक्टूबर को 35 वर्षीय गार्ड प्रदीप तोमर को बेरहमी से पीटा गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मामले में पिलखुआ पुलिस स्टेशन के SHO सहित 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। तोमर के परिवार ने दावा किया कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें 5 घंटे से अधिक समय तक प्रताड़ित किया गया। उन्होंने अब मांग की है कि पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

10 साल के बेटे के साथ चौकी पर गए थे तोमर
परिवार के सदस्यों के अनुसार, तोमर को हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए छिजारसी चौकी पर बुलाया गया था। उन्हें बताया गया था कि उनका भाई हत्या में शामिल था। तोमर अपने 10 साल के बेटे के साथ चौकी पर गए थे। उनके बेटे के सामने उन्हें यातनाएं दी गईं जिसे बेटे ने सभी को बताया। तोमर की हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें हापुड़ के नजदीकी स्थानीय अस्पताल और बाद में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में वायरल हुए एक वीडियो में तोमर के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों द्वारा उनके शरीर पर चोटों के निशान को दिखाते हुए देखा गया।

एक निजी फैक्ट्री में गार्ड थे प्रदीप तोमर
अतिरिक्त महानिदेशक (मेरठ जोन) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘परिवार के आरोपों के आधार पर 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मेरठ में डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।’ जिन 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें पिलखुआ के SHO योगेश बालियान, सब-इंस्पेक्टर अजब सिंह और कॉन्स्टेबल मनीष कुमार शामिल हैं। हापुड़ पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद की एक निजी फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करने वाले तोमर को पूछताछ के लिए उठाया गया था। उन पर हत्या के एक मामले में शामिल होने का संदेह था। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News