मैनपुरी (उप्र): मैनपुरी जिले के कुर्रा इलाके के अलीपुर गांव में सेना के एक जवान ने एक महिला को कथिततौर पर गोली मार दी। दरअसल महिला के रिश्तेदार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से आए लोगों की सूची में सैनिक और उसके परिवार का नाम शामिल किया था।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को सेना का जवान शैलेंद्र अपने भाई विजेंद्र और दो अन्य के साथ हथियारों के साथ विनय यादव और राजगर सेवक के घर में घुस गया और हंगामा करने लगा। इन लोगों ने कोलकाता से लौटे शैलेन्द्र और उसके परिवार का नाम बाहर से आए लोगों की सूची में डाल दिया था जिससे वह नाराज था। जब शैलेंद्र और उसके साथी विनय के साथ मारपीट करने लगे तो विनय का भाई दिनेश, भाभी संध्या (36) और उसका रिश्तेदार समोद विनय को बचाने के लिए पहुंचे लेकिन इस दौरान शैलेंद्र ने अपनी रायफल से गोली चला दी जिससे संध्या की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि कुररा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। विनय यादव ग्राम पंचायत अधिकारी के निर्देश पर उन लोगों की सूची बना रहा था जो कि अन्य जिलों से गांव वापस आए हैं।
Latest Uttar Pradesh News
Related Video