वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में विराजीं मां अन्नपूर्णा, CM योगी ने की प्राण प्रतिष्ठा
देवउठनी एकादशी के मौके पर आज मां अन्नपूर्णा मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी। ये मूर्ति करीब 108 साल पहले चोरी हो गई थी। पिछले 100 साल से इसे कनाडा के एक म्यूज़ियम में रखा हुआ था पीएम मोदी की कोशिशों के बाद इसे वापस लाया गया।
वाराणसी (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। देवउठनी एकादशी के मौके पर आज वैदिक मंत्रोच्चार और पूरे विधि-विधान के साथ मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की पुनर्स्थापना की गई। ये मूर्ति करीब 108 साल पहले चोरी हो गई थी। पिछले 100 साल से इसे कनाडा के एक म्यूज़ियम में रखा हुआ था पीएम मोदी की कोशिशों के बाद इसे वापस लाया गया। काशी में कल रात से ही उत्सव जैसा माहौल है। अन्नपूर्णा देवी की शोभायात्रा यूपी के अलग अलग ज़िलों से होती हुई काशी पहुंची। खुद सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा का स्वागत किया। उन्होंने कल बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और आज मंदिर परिसर के ईशान कोण में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को स्थापित किया गया।
Live updates : Maa Annapurna idol re-establishment LIVE Updates
- November 15, 2021 10:30 AM (IST) Posted by Khushbu
वैदिक मंत्रोच्चार और पूरे विधि-विधान के साथ मुख्यमंत्री योगी ने मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की।
- November 15, 2021 10:06 AM (IST) Posted by Khushbu
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा हो रही है। सीएम योगी द्वारा पूजा की जा रही है।
- November 15, 2021 9:53 AM (IST) Posted by Khushbu
काशी विश्वनाथ मंदिर के द्वार पर सीएम योगी ने मां अन्नपूर्णा का स्वागत किया।
- November 15, 2021 9:49 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी।
- November 15, 2021 8:36 AM (IST) Posted by Khushbu
वाराणसी के दुर्गा कुंड से माता अन्नपूर्णा की पुनर्स्थापना यात्रा शुरू हो गई है और प्रतिमा काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ बढ़ रही है। रथ पर यूपी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी मौजूद है।
- November 15, 2021 7:59 AM (IST) Posted by Khushbu
माता अन्नापूर्णा की प्रतिमा 108 साल पहले चोरी हो गई थी जिसे पीएम मोदी की कोशिशों के बाद कनाडा से वापस लाई गई है।
- November 15, 2021 7:58 AM (IST) Posted by Khushbu
मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे, कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी वाराणसी पहुंच चुके हैं।
- November 15, 2021 7:57 AM (IST) Posted by Khushbu
मां अन्नापूर्णा का रथ अमेठी पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ, लोगों ने मां के रथ को छूकर आशीर्वाद लिया। भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचने पर वहां भी मां अन्नपूर्णा की रथयात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
- November 15, 2021 7:57 AM (IST) Posted by Khushbu
वाराणसी में आज माता अन्नापूर्णा प्रतिमा स्थापित होगी, पूरे यूपी में शोभायात्रा के बाद प्रतिमा वाराणसी पहुंची है।