लखनऊ (उप्र): लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर ट्रेन में मिले मृत मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। बता दें कि प्रशासन ने रातों रात मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया था। अब पोस्टमार्टम हाउस में हड़कंप मच गया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी दहशत में है। सभी का कहना है कि कोरोना की रिपोर्ट आने का इंतजार क्यों नहीं किया गया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम हाउस से सूची मंगवाकर लोगों को क्वॉरंटीन किया जा रहा है।
वहीं, आपको बता दें कि आगरा का जिला कारागार कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। यहां के 10 कैदी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है। कैदियों की रिपोर्ट आने के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है। यहां मंगलवार को कैदियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट में 10 कैदी पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद 100 कैदियों को क्वारंटाइन कराया गया है। इस बीच जेल प्रशासन ने डीजी जेल को पत्र लिखकर कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्रदान की है, साथ ही जेल प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव की अलग व्यवस्था कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, 3 मई को एक कैदी की हालत खराब थी। जिसके बाद कैदी को कोरोना टेस्ट के लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां 4 मई को इस कैदी कोरोना टेस्ट हुआ। 6 मई को इस कैदी की रिपोर्ट आई, लेकिन 9 मई को कैदी की मौत हो गयी। कैदी की मौत के बाद से ही पूरी सेंट्रल जेल में खलबली मच गई। इसके बाद कैदी के संपर्क में आने वाले 14 बंदियों और 13 जेल सुरक्षाकर्मियों को क्वारन्टीन कर उनके सैंपल टेस्ट किए गए। कोरोना टेस्ट के बाद 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल तीन जेल स्टाफ की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
Latest Uttar Pradesh News