लखनऊ मेट्रो का संचालन 22 मार्च के बाद अब कल 7 सितंबर से शुरु हो रहा है। लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने मेट्रो संचालन के लिए कमर कस ली है। LMRC के निदेशक ऑपरेशन सुशील कुमार ने मेट्रो के संचालन को लेकर कहा कि लखनऊ मेट्रो सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी। मेट्रो ट्रेन लखनऊ के हर एक मेट्रो स्टेशन पर रुकेगी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुख़्ता इंतजाम किए गए है।
सुशील कुमार ने कहा कि मेट्रो ट्रेन में फ्रेश एयर के लिए अपडेट किये गए सॉफ्टवेयर ताकि कोई भी संक्रमण की चपेट में न आए। मेट्रो के टोकन भी senitize होके यस्त्रियों को मिलेंगे।
मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से पहले सभी यात्री सेनेटाइज किये जाएगे साथ ही उनकी थर्मल स्केनिंग भी होगी। मेट्रो ट्रेन में एक सीट छोड़ कर ही बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। उन्होनें कहा कि मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को भी किया लगातार सेनेटाइज जाएगा।
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मेट्रो ने अपने मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था को और भी दुरुस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को मुंशीपुलिया से केडी सिंह स्टेडियम के बीच मेट्रो स्टेशनों पर परिचालन की तैयारियों का निरीक्षण किया।
एक बयान के मुताबिक केशव ने बताया कि मेट्रो परिसर की साफ-सफाई के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो परिसर में यात्रियों के संपर्क में आने वाले स्थानों जैसे टिकट काउंटर, दरवाजों, मशीनों, प्रवेश-निकास द्वारों की सफ़ाई का विशेष जायज़ा लिया और सभी को सफाई बनाए रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो के स्टेशन परिसरों को हर चार से पांच घंटे के अंतराल पर सैनिटाइज किया जाएगा और प्रत्येक मेट्रो ट्रेन को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाएगा।
यूरोपीय निवेश बैंक कानपुर मेट्रो के निर्माण में 65 करोड़ यूरो निवेश करेगा
यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) ने कहा कि वह कानपुर की पहली मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 65 करोड़ यूरो का निवेश करेगा। इस मेट्रो सेवा से शहर के 30 लाख लोगों को तेज और किफायती सार्वजनिक परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा। ईआईबी ने एक बयान में कहा कि नई मेट्रो रेल प्रणाली सफर के घंटों को कम करेगी और उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी में रोजगार तथा शिक्षा के नए मौकों को खोलेगी।
उत्तर प्रदेश में यह दूसरी मेट्रो रेल परियोजना है जिसमें ईआईबी सहायता कर रहा है। इससे पहले लखनऊ में मेट्रो रेल के विकास के लिए बैंक ने 45 करोड़ यूरो का निवेश किया था। ईआईबी के उपाध्यक्ष एंड्रयू मैकडॉवेल ने कहा कि ईआईबी से कोष प्राप्त करने वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना भारत में पांचवी परियोजना है और यूरोपीय संघ के बाहर बैंक का सबसे बड़ा निवेश है।
Latest Uttar Pradesh News