A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश लखनऊ: होटल Radisson के 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, दो दिनों के लिए सील किया गया

लखनऊ: होटल Radisson के 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, दो दिनों के लिए सील किया गया

शहर के बड़े होटल Radisson में कोरोना के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक होटल के 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद होटल को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

लखनऊ: होटल Radisson के 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, दो दिनों के लिए सील किया गया- India TV Hindi Image Source : INDIA TV लखनऊ: होटल Radisson के 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, दो दिनों के लिए सील किया गया

लखनऊ: शहर के बड़े होटल Radisson में कोरोना के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक होटल के 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद होटल को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है। होटल के जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वो सभी होटल की खाना बनाने वाली यूनिट में काम करते हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले होटल में एक अभिनेत्री भी आई थीं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि होटल में कोरोना कैसे फैला। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हरकत में आ गई है। वहीं लखनऊ में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।

हाल के दिनों में देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है, देश में एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा फिर से बढ़कर 1.7 लाख को पार कर गया है, एक समय एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1.4 लाख से नीचे था। महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना के नए केस बढ़ने लगे हैं जो एक चिंता की बात है। मंगलवार को हरियाणा में स्थित एक सैनिक स्कूल के 54 बचे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और आज लखनऊ में स्थित होटल के कर्मचारियों का कोरोना पॉजिटिव मिलना फिर से चिंता की बात है

Latest Uttar Pradesh News