लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के हर रोज बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। लखनऊ की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के 5461 नए मामले सामने आए हैं।
हालांकि, एक अच्छी बात यह रही कि इस दौरान लखनऊ में 5799 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक हो गए, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही, जिले में कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 123890 हो गई है। लेकिन, लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौतें भी नहीं रुक रही हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 42 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही लखनऊ में संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 1640 हो गई है। फिलहाल, जिले में 53143 कोरोना वायरस के मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Latest Uttar Pradesh News