प्रयागराज. योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने यह तय किया है कि प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को उनके घर भेजा जाए। यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने प्रयागराज से छात्रों को उनके घर भेजने के लिए सभी इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। इन छात्रों को भेजने के लिए अभी 300 यूपी रोडवेज बसों को भेजा जा रहा है। छात्रों को बसों के जरिए दो राउंड में भेजा जाएगा।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि पहले राउंड में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी और चित्रकूट भेजा जाएगा। अन्य जिलों के छात्रों को दूसरे राउंड में भेजा जाएगा। आपको बता दें कि अबतक उत्तर प्रदेश से अबतक कोरोना वायरस के 1955 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 1589 एक्टिव हैं। 335 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 31 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।
Latest Uttar Pradesh News