A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Lockdown के चलते ठेले पर निकला जनाज़ा, शामिल हुए सिर्फ सात लोग

Lockdown के चलते ठेले पर निकला जनाज़ा, शामिल हुए सिर्फ सात लोग

दुनिया के अनेक हिस्सों में मातम का सबब बने कोरोना वायरस के डर के चलते पीलीभीत जिले में गुरुवार को एक जनाज़े को कंधा नसीब नहीं हुआ।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश): दुनिया के अनेक हिस्सों में मातम का सबब बने कोरोना वायरस के डर के चलते पीलीभीत जिले में गुरुवार को एक जनाज़े को कंधा नसीब नहीं हुआ। यह बेबसी भरा वाकया पीलीभीत शहर स्थित कांशीराम कालोनी में पेश आया। यहां के रहने वाले 70 वर्षीय अजीज की शुक्रवार दोपहर मौत हो गयी। अजीज के परिजन के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। 

लॉक डाउन के कारण कोई गाड़ी का इंतजाम नहीं हो पाया, लिहाजा जनाज़े को ठेले पर ले जाने का फैसला किया गया। कोरोना संक्रमण रोकने के लिये लागू 'सोशल डिस्टेंसिंग' के नियम की वजह से कोई भी शख्स मजबूरन कंधा देने नहीं आया। जनाज़े में सिर्फ सात लोग ही शामिल हुए और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा। शहर के मोहल्ला पंजाबियान में स्थित कब्रिस्तान पहुंचने के बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

Latest Uttar Pradesh News