लखनऊ. केंद्र सरकार की अनुमति के बाद यूपी की योगी सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे अपने लोगों को निकालने की मुहिम तेज कर दी है। यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि मध्य प्रदेश में फंसे लोगों को निकालने के लिए 100 बसें भेज दी हैं और 40 बसों में हम लोगों को मध्य प्रदेश भेज रहे हैं। यूपी के लिए बस में सवार होने से पहले सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से निवेदन किया है कि वो पैदल प्रदेश की तरफ न लौटें। सरकार उनको वापस लाने के लिए इंतजाम कर रही है। चीफ सेक्रेटरी और गृह विभाग अन्य राज्यों से वहां फंसे लोगों को वापस लाने के लिए चर्चा करेंगे।
Latest Uttar Pradesh News