A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नेशनल यूथ फेस्टिवल: अंधविश्वास को फिर तोड़ने नोएडा आए सीएम योगी आदित्यनाथ, PM मोदी संग किया राष्ट्रीय युवा उत्सव की शुरुआत

नेशनल यूथ फेस्टिवल: अंधविश्वास को फिर तोड़ने नोएडा आए सीएम योगी आदित्यनाथ, PM मोदी संग किया राष्ट्रीय युवा उत्सव की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 22वें नेशनल यूथ फेस्टिवल की शुरुआत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के दो मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Uttar-Pradesh-CM-Yogi-makes-second-visit-to-city-after-breaking-Noida-jinx- India TV Hindi अंधविश्वास को फिर तोड़ने नोएडा आए सीएम योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं। यहां सीएम योगी गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) में होने वाले 22वें नैशनल यूथ फेस्टिवल-2018 की शुरुआत की। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। इससे पहले वह 25 दिसंबर को आए थे, जब पीएम मोदी ने मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। दरअसल, इस तरह का मिथ है कि जो भी मुख्यमंत्री जिले के शहर नोएडा में आता है, उसकी कुर्सी चली जाती है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 22वें नेशनल यूथ फेस्टिवल की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के दो मंत्री भी मौजूद रहे। दो केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। मोदी और योगी ने लगभग छह हजार युवाओं को संबोधित किया। बता दें नैशनल यूथ फेस्टिवल 16 जनवरी तक चलेगा। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए मेरठ मंडल कमिश्नर, डीएम और प्रभारी एसएसपी समेत तमाम अफसर जीबीयू में डेरा डाले हुए हैं। सभी की ड्यूटी तय कर दी गई है। कार्यक्रम में केवल उन लोगों को ही शामिल किया जाएगा। जिनके पास एंट्री पास होंगे।

LIVE अपडेट्स

  • युवा महोत्‍सव की थीम है 'संकल्‍प से सिद्ध‍ि- पीएम मोदी
  • ISRO की कोशिश से किसानों, मछुआरों को फायदा- पीएम मोदी
  • युवा दिवस पर वैज्ञानिकों ने अनमोल उपहार दिया- पीएम मोदी
  • ISRO ने कार्टोसैट-2 छोड़कर देश का मान बढ़ाया- पीएम मोदी
  • युवा महोत्‍सव में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी
  • युवावस्‍था में विवेकानंद ने विदेशों में देश का मान बढ़ाया- सीएम योगी
  • भारत को जानने के लिए स्‍वामी विवेकानंद को जानना जरूरी- सीएम योगी
  • राम और कृष्‍ण ने युवावस्‍था में ही राक्षसों का संहार किया- सीएम योगी
  • शंकराचार्य ने युवावस्‍था में ही चारपीठों की स्‍थापना की- सीएम योगी
  • परिवर्तन की अवस्‍था का दूसरा नाम है युवा- सीएम योगी
  • देश की युवाशक्ति ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया- सीएम योगी
  • युवा महोत्‍सव में बालिकाओं की संख्‍या को देखकर गदगद- सीएम योगी
  • ग्रेटर नोएडा में सीएम योगी ने युवा महोत्‍सव का उद्घाटन किया

इस कार्यक्रम का आयोजन युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस यूथ फेस्टिवल के आयोजन के पीछे का लक्ष्य, युवाओं को एक साथ एकत्रित करना है, जिससे वे अपनी उत्कृष्ट कला को प्रदर्शित कर सकें। कार्यक्रम को ‘संकल्प सिद्धि‘ थीम को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से जुटने वाले युवाओं के वजह से यह कार्यक्रम एक तरह से मिनी इंडिया की तरह हो जाता है।

Latest Uttar Pradesh News