नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का बीजेपी की ओर से शक जताने पर चुनावी माहौल काफी बदल चुका है। इस मुद्दे पर इंडिया टीवी पर बड़ी बहस जारी है। इस बहस में सुधांशु त्रिवेदी, पंखुड़ी पाठक, सुधींद्र भदौरिया, रंजीता रंजन समेत अन्य नेता शिरकत कर रहे हैं।
लाइव डिबेट देखने के लिए क्लिक करें
- हमने सिख और जैनियों को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया--सुधांशु त्रिवेदी
- आसिफ इब्राहिम इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ थे, अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद ही हटे जबकि अबतक जितनी भी सरकार केंद्र में बदलती थी तुरंत इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ बदल दिए जाते थे--सुधांशु त्रिवेदी
- बुर्के का मुद्दा उठाकर बीजेपी एक समुदाय को शक के घेरे में लाना चाहती है-पंखुरी पाठक
- बीजेपी इस चुनाव में एक समुदाय के अंदर डर पैदा करना चाहती है-पंखुरी पाठक
- कई जगहों पर ऐसी संभावना थी कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो सकती है-सुधांशु त्रिवेदी
- हम पर्दा क्यों कहें अगर बुर्के के अंदर कोई है तो बुर्का कहेंगे-सुधांशु त्रिवेदी
- योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों सूट और साड़ी पहननेवालों पर भी सवाल उठाएंगे-रंजीता रंजन
- सुरक्षाकर्मी अगर बुर्के से चेहरे का वेरिफिकेशन कर वोटिंग कराते हैं तो कोई आपत्ति नहीं है-मौलाना अंसार रजा
- बीजेपी बुरी तरह बौखला चुकी है इसलिए बुर्के की बात कर रही है-मौलाना अंसार रजा
- यूपी में कोई ध्रुवीकरण नहीं होगा, हिंदू मुसलमान मिलकर यूपी से बीजेपी को बाहर करेंगे-सुधींद्र भदौरिया
Latest Uttar Pradesh News