लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संपत्तियों के समायोजन के सम्बंध में बड़ा फैसला लिया गया है। संपत्तियों के समायोजन के सम्बंध में निर्णय अब शासन स्तर पर लिया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने समायोजन को लेकर वर्षों से पनप रहे भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की दृष्टि से बड़ा निर्णय लिया है। एलडीए उपाध्यक्ष कार्यालय से जारी किए एक पत्र के मुताबिक, लखनई विकास प्राधिकरण में विभिन्न प्रकार की सम्पत्तियों को अन्य सम्पत्तियों पर व अन्य योजनाओं/सेक्टरों में समायोजन के संबंध में समय-समय पर शिकायतं आती रहती हैं।
Image Source : INDIA TVLDA में भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
अत: प्राधिकरण स्तर पर सम्पत्तियों के समायोजन पर विराम लगाए जाने की आवश्यकता है। अत: पारदर्शिता एवं शुचिता के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से किसी भी प्रकार की सम्पत्तियों के प्राधिकरण स्तर पर समायोजन पर रोक लगाया जाती है एवं इस संबंध में उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस शक्ति को एतद द्वारा समाप्त किया जाता है।
Image Source : INDIA TVLDA में संपत्तियों के समायोजन का निर्णय अब शासन स्तर पर लिया जाएगा
एक अन्य पत्र में कहा गया है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में समस्त प्रकार/श्रेणी/क्षेत्रफल के व्यवसायिक सम्पत्तियों के निस्तारण में शुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने की दृष्टि से तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की व्यवसायिक सम्पत्तियों की नीलामी अब ई-नीलामी के माध्यम से ही अनिवार्य रूप से की जाएगी। दोनों ही आदेश तत्काल प्रभावी कर दिए गए हैं।
Latest Uttar Pradesh News