A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश हिरासत में लिए जाने पर बोले रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका एक मजबूत महिला हैं और सबकुछ झेलकर आगे बढ़ेंगी

हिरासत में लिए जाने पर बोले रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका एक मजबूत महिला हैं और सबकुछ झेलकर आगे बढ़ेंगी

उन्होंने कहा, "जिन परिवारों को लग रहा है कि दबाया जा रहा है और उनकी बातें आगे नहीं पहुंचती हैं, ऐसे में अगर प्रियंका वहां जाकर लोगों से मिलती है और उन्हें समर्थन करती है तो जरूर लोगों को लगेगा कि कोई तो उनसे मिलने के लिए आया है।"

Lakhimpur Violence: Robert Vadra's reaction on police custody of Priyanka Gandhi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV लखीमपुर खीरी हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने वहां जाने की कोशिश की और वो सीतापुर तक पहुंच भी गईं।

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश की और वो सीतापुर तक पहुंच भी गईं लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया जिसके बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है। वाड्रा ने सोमवार को कहा कि वह प्रियंका की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इंडिया टीवी से बात करते हुए वाड्रा ने कहा कि उन्होंने टेलीविजन पर देखा कि प्रियंका के साथ बदसलूकी की गई। यूपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है लेकिन वह प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर रही है। 

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं प्रियंका गांधी के टच में बना हुआ हूं। उनसे बातचीत हो रही है लेकिन हम उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। वे अपने काम में डटी हुई हैं। जिन किसानों की मौत हुई है उनके परिजनों से मिलने के लिए वे पूरा प्रयास कर रही हैं। मुझे यही खबर है कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस के काफी लोग वहां पर पहुंच रहे हैं। वे सिर्फ उन परिवारों से मिलना चाह रही थी जिनके लोगों की मौत हुई है। अगर उनको शांति से मिलने दिया जाता तो यह मुद्दा ही नहीं बनता।"

वाड्रा ने आगे कहा, "प्रियंका वहां पर किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं गई हैं। देश में किसी को दबाया जाता है तो वे वहां पर जरूर पहुंचती हैं। अगर उनको कल परिवारों से मिलने दिया जाता तो आज मुद्दा नहीं बनता। जो नेता वहां पहुंच रहे हैं वो नहीं पहुंचते। हमारे बच्चे भी घबराए हुए थे। हमने देखा कि उनके साथ धक्कामुक्की हुई है। देश के राजनीतिक लोग वहां पहुंच रहे हैं क्योंकि वे प्रियंका को समर्थन करते हैं। अगर कोई महिला किसी परिवार से मिलना चाह रही है जहां पर मौत हुई है और वहां पर कोई राजनीतिक एंगल नहीं है, ऐसे में जो माहौल बनाया गया, वह लोगों को पसंद नहीं आया और इसी वजह से लोग वहां पर पहुंच रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "जिन परिवारों को लग रहा है कि दबाया जा रहा है और उनकी बातें आगे नहीं पहुंचती हैं, ऐसे में अगर प्रियंका वहां जाकर लोगों से मिलती है और उन्हें समर्थन करती है तो जरूर लोगों को लगेगा कि कोई तो उनसे मिलने के लिए आया है। किसान कितने समय से आंदोलन कर रहे हैं कि जो कानून सरकार लेकर आई वह उनके हित में नहीं है, कोई उनकी सुनवाई नहीं है। अगर कोई उनके दुख में उनके साथ बैठता है तो जरूर वे उन्हें सपोर्ट करेंगे। जिन लोगों के यहां मौत हुई उनके साथ मिलने के लिए वे गई हैं, ऐसे में उन्हें लोगों का सपोर्ट है, दूसरी पार्टियां भी कह रही हैं कि हमें प्रियंका को सपोर्ट करना चाहिए।"

वाड्रा ने आगे कहा, "जब वो शाम को निकल रही थी तो मैने कहा देर रात हो गई है, कल चले जाना, तो उन्होंने कहा कि वे रात को ही मिलने के लिए जाएंगी। कोई ऐसा निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। किसी को जानकारी भी नहीं थी। हो सकता है पुलिस वालों को पता चला होगा तो उन्हें रोक दिया। वो एक मजबूत महिला हैं और सबकुछ झेलकर आगे बढ़ेंगी। यह सब देखकर उत्तर प्रदेश में कौन सी महिला सुरक्षित महसूस करेंगी। अगर उनको धक्का दिया जाएगा तो रिएक्शन तो होगा ही। उनकी सोच है कि वे परिवारों के साथ मिलकर आएंगी।"

Latest Uttar Pradesh News