लखनऊ के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुस्लिमों से बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने से परहेज करने की सलाह दी है। इसके अलावा महली ने लोगों से साफ सफाई रखने और वजू करने के लिए भी कहा है। बता दें कि कल शुक्रवार है और जुमे के दिन मुस्लिम बड़ी संख्या में बड़ी मस्जिदों में जुटते हैं।
अपने वीडियो संदेश में मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा है कि कोरोना के खतरे के देखते हुए औरतों और बच्चों से भी एक जगह जुटने से परहेज करने की सलाह दी है। उन्होंने सलाह दी कि मुस्लिम महिलाएं और बच्चे यदि घर से ही नमाज़ अदा करें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग बड़ी मस्जिदों में जाते हैं वे अपने घर के पास की छोटी मस्जिदों में जाएं। आपसी संपर्क से बचें और घर से ही वजू कर के निकलें।
इसके साथ ही जरूरी है कि जब तक कोरोना वायरस का कहर जारी है तब तक मस्जिदों में कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। साथ ही उन्होंने आम लोगों से इस खतरनाक बीमारी से सावधान रहने और इस पर नियंत्रण करने के लिए आगे आने की गुजारिश की है।
Latest Uttar Pradesh News