योगी के मंत्री का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- आप दिल्ली में बेनकाब हो गए, यूपी में दाल नहीं गलेगी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी भ्रमित करने की आदत है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी भ्रमित करने की आदत है। सिद्धार्थनाथ ने कहा, ‘वह दिल्ली में बेनकाब हो चुके हैं, उत्तर प्रदेश में उनकी दाल गलने से रही। आपने सदी के सबसे बड़े संकट कोरोना महामारी के दौरान पूर्वांचल के लाखों लोगों का जो अपमान किया है, उसका जवाब देना चाहिए। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार पर जो टिप्पणी की थी, उसका जवाब देना चाहिए। आपने कितने लोगों को रोजगार दिए। आपने कितने अस्पताल, मेडिकल कॉलेज बनवाए, कितने एम्स जोड़े यह आपको बताना चाहिए।’
‘और कहावत हो जाएगी केजरीवाल के हसीन सपने’
राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ मंगलवार को लखनऊ के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा, ‘एक मशहूर कहावत है मुंगेरीलाल के हसीन सपने। अब 2022 के बाद इस मुहावरे को बदला जाएगा, केजरीवाल के हसीन सपने। दिल्ली के सीएम को डींगे मारने की आदत है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड मैनेजमेंट और सुशासन के कारण यूपी की जनता यह कह रही है कि आप आइए, यूपी को संभालिए। अब मुंगेरीलाल के सपने को भी नहीं रोका जा सकता।’
‘केजरीवाल को कोविड-19 पर जवाब देना चाहिए’
सिद्धार्थनाथ ने कहा, ‘हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर दिल्ली सरकार पर टिप्पणी की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि जब कोविड के मामले बढ़ रहे थे, तब आप क्यों नहीं जागे। यह दिल्ली सरकार पर टिप्पणी है, जिसकी दिल्ली के सीएम दुहाई दे रहे हैं। हाईकोर्ट ने ही कहा था कि पिछले 18 दिनों में जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया है, क्या वह उन्हें इसका जवाब दे पाएगी कि जब मामले बढ़ रहे थे, तब प्रशासन ने कदम क्यों नहीं उठाया। इसका जवाब केजरीवाल को देना चाहिए, क्योंकि वह कोविड मैनेजमेंट के बारे में कह रहे हैं।’
‘दिल्ली में यूपी से भी ज्यादा हैं कोरोना संक्रमित’
योगी के मंत्री ने कहा, ‘यूपी सरकार ने 52 नए मेडिकल जोड़े, आपने कितने जोड़े हैं। दिल्ली की दो करोड़ की आबादी है, लेकिन यूपी की 24 करोड़ की आबादी है। हमारा क्षेत्रफल भी बहुत बड़ा है, लेकिन जब संख्या में हम देखते हैं, तो दिल्ली में दो करोड़ की तुलना में 6 लाख 8 हजार कोरोना संक्रमित हैं और यूपी में 24 करोड़ की तुलना में 5 लाख 66 हजार हैं। प्रतिशत निकालकर आम आदमी पार्टी जवाब दे। यूपी में दो करोड़ टेस्ट हुए हैं और दिल्ली में अभी तक 72 लाख ही पहुंचे हैं। आप पूरी दिल्ली की आबादी के बराबर ही कर लेते। फिर भी आप कह रहे हैं हमारा कोविड मैनेजमेंट बहुत अच्छा है।’
‘हमने यूपी में 2 एम्स जोड़े, आपने क्या किया?’
मंत्री ने कहा, ‘हमने यूपी में 2 एम्स जोड़े हैं। आपने कितने जोड़े हैं, उसी का जवाब दे दीजिए। एक एम्स जो पुराना है, आप उसी को संभाल नहीं पा रहे हैं। यूपी सरकार ने पिछले 4 साल में 52 नए मेडिकल जोड़े हैं, आपने कितने जोड़े हैं? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार लाख युवाओं को सीधा रोजगार दिया है और सवा करोड़ लोगों को स्वावलंबी बनाया है। आपके यहां 45 फीसदी बेरोजगारी है। दिल्ली में एक हजार प्राईमरी स्कूल हैं, जबकि यूपी में 1 लाख 35 हजार हैं और 50 हजार स्कूलों को कायाकल्प योजना के तहत बदला गया है।’ सिद्धार्थ नाथ ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि पूर्वाचलियों पर आपने जो टिप्पणी की थी, उसके लिए आपने अभी तक माफी भी नहीं मांगी है। (IANS)