नई दिल्ली: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों अशफाक और मोइनुद्दीन को ढूढने के लिए छह राज्यों की पुलिस लगी हुई है। लेकिन हत्यारे अभी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। दोनों हत्यारे आखिरी बार रविवार को देर रात शाहजहांपुर में सीसीटीवी में कैद हुए। पुलिस को उनकी आखिरी लोकेशन यूपी के पलिया में मिली थी। इन दोनों की तलाश में यूपी पुलिस, यूपी ATS, यूपी STf के साथ साथ गुजरात, महाराष्ट्र और केरल ATS भी लगी हुई है। साथ में पंजाब और हरियाणा की पुलिस भी यूपी पुलिस की मदद कर रही है।
हत्यारों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन टीम लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक़ हत्यारे नेपाल भागने की फ़िराक़ में थे लेकिन पुलिस की तैनाती की वजह से भाग नहीं पाए।
कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक शख्स को हिरासत में लिया गया। बरेली में मौलाना कैफी अली को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। कैफ़ी अली एक दरगाह में मौलाना हैं। बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी के हत्यारे बरेली में इससे मिले थे और इसने उनका इलाज कराया था और मदद भी की थी। इसे एटीएस ने बरेली से हिरासत में लिया है और लखनऊ लेकर जा रहे है।
Latest Uttar Pradesh News