सहारनपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए दिन सूबे में कानून व्यवस्था दुरुस्त होने की बात करते हैं, लेकिन अपराधी हर रोज कोई न कोई वारदात अंजान देकर उनके दावों की हवा निकाल देते हैं। अब यूपी वेस्ट के सहरानपुर में अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक पत्रकार और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि एक बड़े हिंदी अखबार के फोटो पत्रकार आशीष (23) और उसके भाई आशुतोष (19) की उनके पड़ोसी महिपाल सैनी ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि महिपाल और आशीष के बीच गोबर फेंकने को लेकर विवाद था। रविवार सुबह इसे लेकर बात बढ़ने पर महिपाल और उसके बेटे ने आशीष के घर में घुसकर उसे तथा उसके भाई आशुतोष को गोली मार दी। दोनों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिनेश ने बताया कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गयी हैं। इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया है। उन्होंने स्थानीय पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिये हैं।
सहारनपुर में हुई इस वारदात को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश उत्तम प्रदेश कहलाया जाना चाहिए था, वो हत्या प्रदेश कहा जा रहा है। यहां लगातार हत्याएं हो रही हैं।
Latest Uttar Pradesh News