A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश

यूपी की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश

सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जिस दिन से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, एक के बाद एक आदेश जारी कर रहे हैं। शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा। उन्होंने 15 जून तक उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : PTI Yogi Adityanath

लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जिस दिन से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, एक के बाद एक आदेश जारी कर रहे हैं। शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा। उन्होंने 15 जून तक उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

योगी ने कहा कि शासकीय कार्यो एवं परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य भी प्रत्येक दशा में तय समय में पूरे होने चाहिए।

शास्त्री भवन में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "विभागीय कार्यो के निस्तारण में दागी फर्मो तथा आपराधिक, माफिया एवं भ्रष्ट छवि के ठेकेदारों को दूर रखा जाए। इनके स्थान पर अच्छी छवि तथा गुणवत्तापरक कार्य करने वाले लोगों को अवसर दिया जाए। निविदा प्रक्रिया में ई-टेंडरिंग को लागू कर व्यवस्था को स्वच्छ, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।"

बैठक में मौजूद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव-गांव तक सड़क का नेटवर्क तैयार करना राज्य सरकार की वरीयताओं में शामिल है। इसे ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारी कार्य योजना तैयार करें।

ये भी पढ़ें

योगी को CM बनाने पर अमेरिकी अखबार ने की आलोचना, भारत की तीखी
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 600 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला शातिर ठग

CM योगी का फरमान, 'सरकारी दफ्तरों में लगेंगे बायोमिट्रिक सिस्टम और CCTV'
'जो जुल्म हमारी कौम पर पिछली सरकार में हुआ, वह इस सरकार में नहीं होगा'
Video देखिए....लव जिहाद के सवाल पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ
अयोध्या विवाद: श्रीराम जन्मभूमि न्यास ने ठुकराया बातचीत का सुझाव

Latest Uttar Pradesh News