A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश इमाम ने उप्र में लोगों से सपा-कांग्रेस को वोट देने की अपील की

इमाम ने उप्र में लोगों से सपा-कांग्रेस को वोट देने की अपील की

कोलकाता: उत्तर प्रदेश में कल होने वाले पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले टिपू सुल्तान मस्जिद के इमाम सैयद मोहम्मद नूर उर रहमान बरकती ने आज लोगों से सपा कांग्रेस के गठबंधन का

UP election, muslims- India TV Hindi UP election, muslims

कोलकाता: उत्तर प्रदेश में कल होने वाले पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले टिपू सुल्तान मस्जिद के इमाम सैयद मोहम्मद नूर उर रहमान बरकती ने आज लोगों से सपा कांग्रेस के गठबंधन का समर्थन करने की अपील की और भाजपा तथा आरएसएस पर अपनी गंदी राजनीति के जरिए चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया। 

बरकती ने यहां टिपू सुल्तान मस्जिद में संवाददाताओं से कहा, उत्तर प्रदेश का चुनाव बहुत अहम है और मैं उप्र के सभी मुसलमानों और धर्मनिरपेक्ष हिन्दू भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे भाजपा को एक भी वोट नहीं दें। 

आरएसएस और भाजपा को मुसलमानों का दुश्मन करार देते हुए इमाम ने कहा, लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि आरएसएस और भाजपा ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को तोड़ा था। 

इमाम ने यह भी कहा कि नोटबंदी का मोदी सरकार का फैसला सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय घोटाला है और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की तुलना भी की। 

आतंकवाद से लड़ने के लिए कुछ मुस्लिम देशों से लोगों के प्रवेश को सीमित करने के ट्रंप के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा मोदी उसी तरह से देश का नाश कर रहे हैं जैसे ट्रंप अमेरिका में कर रहे हैं। 

Latest Uttar Pradesh News