बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मदरसे से आतंक का सामान बरामद हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर के मदरसे से छह संदिग्ध युवकों को हिरासत मे लेकर अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल एंटी टैरिरिस्ट स्क्वॉड (यूपी एटीएस) इन सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस क्षेञाधिकारी अफजलगढ़ कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि शेरकोट में कांधला मार्ग पर स्थित मदरसा दारूल कुरआन हमीदिया में संदिग्ध युवकों के आने जाने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर आज पुलिस ने मदरसे मे दोपहर छापा मारा तो कुछ युवकों से एक 32 बोर पिस्टल, तीन तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर और काफी संख्या में कारतूस बरामद की। इसके बाद पुलिस ने जफर इस्लाम, नूर अली, मोहम्मद साबिर, अजीजुर्रहमान और फहीम सहित छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इनमें एक युवक बिहार का रहने वाला है। सीओ का कहना है कि अगर छापा रात में मारा जाता तो पुलिस टीम पर फायर हो सकते थे। उन्होंने बताया कि बिहार का युवक यहां पढ़ाने आने की बात कह रहा है।
Latest Uttar Pradesh News