A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तमंचे बंदूकों सहित दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तमंचे बंदूकों सहित दो गिरफ्तार

फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के जंगल में पुलिस और स्वात टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे एक असलहा कारखाने का भंडाफोड़ किया।

<p>illegal arms</p>- India TV Hindi illegal arms

बांदा। फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के जंगल में पुलिस और स्वात टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे एक असलहा कारखाने का भंडाफोड़ किया। फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर जाफरगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत और स्वात टीम प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को समसपुर गांव के जंगल में बनी एक कोठरी में छापा मारकर काफी समय से चल रहे अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़ किया। 

अवैध असलहा कारखाने से एक राइफल, एक बन्दूक, तीन तमंचा, पांच अधबने तमंचों के अलावा असलहा बनाने में प्रयुक्त नाल, स्प्रिंग, हथौड़ा, आरी, रेती और भट्ठी बरामद की है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में असलहा बनाने में संलिप्त कारीगर सन्तोष विश्वकर्मा और बबलू उर्फ गुप्ता नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि अवैध असलहा बनाने के आरोप में सन्तोष सातवीं बार गिरफ्तार हुआ है। उसका पिता परसन भी इसी कारोबार में तीन बार जेल जा चुका है।

एएसपी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे असलहा बनाकर बांदा और हमीरपुर जिलों में ग्राहकों को साढ़े तीन हजार रुपये में एक तमंचा और पांच हजार रुपये में राइफल बेचते थे। कुमार ने बताया कि अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पन्द्रह हजार रुपये नकद इनाम दिया गया है। 

Latest Uttar Pradesh News