A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश कर्जमाफी जुमला निकली तो नहीं करेंगे माफ: किसान मंच

कर्जमाफी जुमला निकली तो नहीं करेंगे माफ: किसान मंच

उत्तर प्रदेश में नई सरकार अभी बनी नहीं, लेकिन राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा करने की मांग उठा दी।

farmer- India TV Hindi farmer

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नई सरकार अभी बनी नहीं, लेकिन राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा करने की मांग उठा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपना भाजपा सरकार के गठन के बाद होने वाली पहली बैठक में ही पूरा कराएं। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दीक्षित ने कहा, "मुझे अंदेशा है, कहीं पीएम की कही कर्जमाफी की बात जुमला न साबित हो जाए, अगर ऐसा हुआ तो किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।"उन्होंने यह भी कहा कि गन्ना किसानों के बकाए भुगतान व उनकी भुगतान प्रक्रिया को बदलने का वादा भी नई सरकार की पहली बैठक में पूरा किया जाना चाहिए। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह के निकट जयशंकर सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने एवं संचालन राष्ट्रीय किसान मंच के संगठन मंत्री संजय द्विवेद्वी ने किया। 

बैठक में पूरे देश के किसान मंच के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे एवं देश के हर प्रांत में किसानों की दुर्दशा को उजागर करते हुए आक्रोश व्यक्त किया कि जब तक किसानों को उनके मूलभूत अधिकार एवं उनका सम्मान नहीं मिल जाता, तब तक मंच अपना संघर्ष जारी रखेगा। 

Latest Uttar Pradesh News