A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अगर बाबरी मस्जिद नहीं गिरायी जाती तो हल हो जाता मुद्दा: चौधरी

अगर बाबरी मस्जिद नहीं गिरायी जाती तो हल हो जाता मुद्दा: चौधरी

BJP पर राम मंदिर मुद्दा हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि अगर बाबरी मस्जिद ढहायी नहीं जाती तो यह मुद्दा अब तक हल हो जाता।

Ram govidn choudhary- India TV Hindi Ram govidn choudhary

लखनऊ: BJP पर राम मंदिर मुद्दा हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि अगर बाबरी मस्जिद ढहायी नहीं जाती तो यह मुद्दा अब तक हल हो जाता। 

चौधरी ने राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में शामिल होते हुए कहा, कांग्रेस ने ताले हटवाये थे, मूर्तियां स्थापित की थीं, राजीव गांधी ने शिलान्यास किया था लेकिन आपने (BJP) इसे हाईजैक कर लिया। अगर आपने बाबरी मस्जिद नहीं गिरायी होती तो अब तक मुद्दे का हल निकल आता। 

सपा नेता चौधरी ने कहा कि सभी हिन्दुओं की तरह वह भी चाहते हैं कि राम मंदिर बने लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो इसका हल न्यायालय के फैसले या परस्पर बातचीत के जरिए हो। राज्यपाल के 101 पेज के अभिभाषण को अनर्गल प्रलाप बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। कारोबारी भी सुरक्षित नहीं हैं। 

सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए चौधरी ने कहा कि सरकार संभवत: जल्दबाजी में है और पूर्व की अखिलेश यादव सरकार द्वारा कराये गये सभी कार्यों के जांच का आदेश दे रही है।गोरक्षकों पर उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी के गोसेवक उभरे हैं जो किसी भी ऐसे व्यक्ति को निशाना बनाते हैं जो एक जगह से गायों को दूसरी जगह ले जा रहा है। क्या मुस्लिम गाय भैंस नहीं रख सकते हैं? 

Latest Uttar Pradesh News