A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश सुरक्षा की दृष्टि से योगी सरकार का बड़ा फैसला, होली पर 20 जिलों में RAF होगी तैनात

सुरक्षा की दृष्टि से योगी सरकार का बड़ा फैसला, होली पर 20 जिलों में RAF होगी तैनात

एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया जा रहा है कि होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए। त्योहार की पूर्व संध्या पर 'होलिका दहन' के लिए राज्य भर में 1.4 लाख जगह हैं। पिछले साल, इस अवधि के दौरान 19 छोटी मोटी घटनाएं दर्ज हुई थी।"

Holi Yogi government to deployment RAF in Agra Aligarh Prayagraj Ambedkarnagar Azamgarh Lucknow Bare- India TV Hindi Image Source : IANS सुरक्षा की दृष्टि से योगी सरकार का बड़ा फैसला, होली पर 20 जिलों में RAF होगी तैनात 

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के कम से कम उन 20 जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात करने का फैसला किया है, जिनकी पहचान आगामी होली त्योहार के मद्देनजर 'अतिसंवेदनशील' के रूप में की गई है। अतिसंवेदनशील श्रेणी के जिलों में आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बुलंदशहर, अयोध्या, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, श्रावस्ती, वाराणसी और संभल शामिल हैं।

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात! अभी पटरियों पर दौड़ती रहेंगी ये 24 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया जा रहा है कि होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए। त्योहार की पूर्व संध्या पर 'होलिका दहन' के लिए राज्य भर में 1.4 लाख जगह हैं। पिछले साल, इस अवधि के दौरान 19 छोटी मोटी घटनाएं दर्ज हुई थी।"

पढ़ें- सोमनाथ मंदिर की तरफ इशारा कर बोला शख्स- महमूद गजनवी ने किया बड़ा काम, रोशन बाब के अंदर लिखे हुए हैं कारनामे

अधिकारी ने कहा कि 2016 के बाद से इस तरह की घटनाओं में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि त्योहार से संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए गए हैं। एडीजी ने कहा, "इनमें ड्रोन द्वारा निगरानी, आरएएफ की तैनाती और जिलों को अतिसंवेदनशील और संवेदनशील की श्रेणी में विभाजित करना शामिल है।"

पढ़ें- कार से नीचे उतरा इंजीनियर, पत्नी और बेटी सहित गाड़ी को ले उड़े बदमाश और फिर...

इन जिलों में, स्थानीय बलों और अग्निशमन विभाग के साथ पीएसी की कंपनियां तैनात की गई हैं। एडीजी ने कहा, "इन सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है और जो लोग पिछली घटनाओं में आरोपी हैं, उन पर नजर रखी जाएगी।"

पढ़ें- अप्रैल के अंत में भारत आएंगे बोरिस जॉनसन, Brexit के बाद होगा उनका पहला बड़ा दौरा

जिला पुलिस प्रमुखों को विभिन्न जुलूसों के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा गया है जो होली उत्सव का एक हिस्सा हैं। उदाहरण के लिए, शाहजहांपुर के मस्तीगंज में, होली के दिन, एक जुलूस निकाला जाता है जहां एक आदमी को बैलगाड़ी पर जूते की माला पहनाकर बैठाया जाता है और उस पर रंग डाला जाता है।

पढ़ें- मंदिर यात्रा, देशभक्ति और नारे: AAP भाजपा का हिंदुत्व कार्ड हथियाने के प्रयास में

Latest Uttar Pradesh News