उत्तर प्रदेश: पासपोर्ट ऑफिस में हिंदू-मुस्लिम दंपति से बदसलूकी की खबर पर सरकार सख्त, मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र में धर्म के नाम पर परेशान करने का मामला सामने आया है...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र में धर्म के नाम पर परेशान करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के रतन स्क्वेयर पर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में बुधवार को तन्वी नाम की महिला ने पासपोर्ट अधीक्षक पर धर्म के नाम पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। मामले के सामने आने के बाद पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्र का ट्रांसफर कर दिया गया है और तन्वी एवं उनके पति को पासपोर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस मामले में सरकार ने पासपोर्ट ऑफिस से रिपोर्ट भी तलब की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को तन्वी सेठ अपने पति अनस सिद्दीकी और अपनी 6 साल की बेटी के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पासपोर्ट बनवाने पहुंची थीं। आरोप है कि शुरुआती दो काउंटरों, ए और बी से आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब वह काउंटर सी पर पहुंची तो वहां मौजूद पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्र ने तन्वी को दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी करने के लिए अपमानजनक सवाल पूछे। तन्वी का आरोप है कि पासपोर्ट ऑफिस में मौजूद अन्य अधिकारी भी उनकी खिल्ली उड़ाने लगे।
इसके बाद तन्वी के पति अनस भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि विकास ने दोनों को अपमानित करते हुए दोनों को एक ही सरनेम करने की सलाह दी, जिसपर दंपति ने आपत्ति जताई। अनस ने कहा कि पासपोर्ट अधिकारी ने मुझसे धर्म बदलने के लिए कहा और फेरे लेने की सलाह दी। बाद में इस पूरे मामले पर APO विजय द्विवेदी ने विभाग की ओर से माफी मांगी और दंपति से लिखित में शिकायत मांगी। पासपोर्ट अधीक्षक के बयान से आहत तन्वी ने पूरे मामले को लेकर PMO और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट भी किया। बाद में विदेश मंत्रालय के दखल पर दंपति को पासपोर्ट जारी कर दिया गया।
वहीं, विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर काफी सख्ती भी दिखाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अधिकारी विकास मिश्र का तबादला कर दिया गया है और इस मामले पर पासपोर्ट कार्यालय से रिपोर्ट भी मांगी गई है। साथ ही आरोपी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
देखें: धर्म के नाम पर लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस में दंपति के साथ बदसलूकी