A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा हरक्यूलिस विमान, सुखोई-मिराज लड़ाकू विमानों ने किया अभ्यास

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा हरक्यूलिस विमान, सुखोई-मिराज लड़ाकू विमानों ने किया अभ्यास

सूत्रों ने बताया कि 16 नवम्बर को लगभग 30 लड़ाकू विमान भी प्रधानमंत्री के समक्ष अपने करतब दिखाएंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा हरक्यूलिस विमान, सुखोई-मिराज लड़ाकू विमानों ने किया अभ्यास- India TV Hindi Image Source : ANI पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा हरक्यूलिस विमान, सुखोई-मिराज लड़ाकू विमानों ने किया अभ्यास

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 16 नवंबर को सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किये जाने से दो दिन पूर्व रविवार को इस मार्ग पर सुखोई-मिराज लड़ाकू विमानों का अभ्यास हुआ। इसके साथ ही, सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर रविवार दोपहर बाद सी 130 जे हरक्यूलिस विमान उतरा गया। विमान की तेज गर्जना ने आसपास बसे गांव के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

सूत्रों ने बताया कि 16 नवम्बर को लगभग 30 लड़ाकू विमान भी प्रधानमंत्री के समक्ष अपने करतब दिखाएंगे। इन दिनों अभ्यास की वजह से लड़ाकू विमान लोगों के बीच हैरानी का विषय बने हुए हैं। हर दिन लड़ाकू विमान हवाई पट्टी पर उतर रहे हैं। यह अभ्यास 16 नवंबर तक यूं ही चलता रहेगा। प्रधानमंत्री आगामी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। उस दिन एयर शो भी होना है। उसी का अभ्यास चल रहा है। 

इसी के तहत वायुसेना के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट प्लेन में शामिल हरक्यूलिस को उतारकर हवाई पट्टी को परखा गया। सूत्रों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी के आने की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण की तैयारी को लेकर 12 नवंबर को सुलतानपुर आकर समीक्षा की थी। 

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्यूलिस विमान से उतरेंगे। यहां उनकी जनसभा के लिए बड़ा पंडाल तैयार किया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। 

लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला लगभग 341 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। इसका निर्माण करीब 22500 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी। (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News