लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सितंबर में हुए गैंगरेप कांड पर SIT ने यूपी सरकार को केस की जांच रिपोर्ट सौंप दी है। आज हाईकोर्ट में हाथरस केस पर सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि सुनवाई के दौरान यूपी सरकार रिपोर्ट के साथ अपना पक्ष रखेगी। एसआईटी की रिपोर्ट में डीएम पर कार्रवाई के संकेत भी दिए गए हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को एक दलित युवती से गैंगरेप हुआ था जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 29 सितंबर को युवती ने दम तोड़ दिया जिसके बाद प्रशासन ने जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इसी दौरान स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े हुए थे और कुछ लोगों को सस्पेंड भी किया गया था। इस मामले पर काफी राजनीतिक बवाल हुआ था, जिसके बाद यूपी सरकार ने पूरे केस की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी।
हाथरस कांड पर गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में एसआईटी बनाई गई थी जिसने हर पहलू की जांच की। पहले एसआईटी को जांच के लिए सात दिन का समय मिला था, लेकिन उसके बाद दस दिन अधिक दिए गए. अब जाकर एसआईटी ने अपनी जांच पूरी की और सरकार को रिपोर्ट सौंपी है।
Latest Uttar Pradesh News