A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश हाथरस के DM और SP के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है यूपी सरकार: सूत्र

हाथरस के DM और SP के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है यूपी सरकार: सूत्र

हाथरस मामले पर लोकल प्रशासनिक अधिकारियों की अबतक की कार्रवाई के आधार पर जो facts finding रिपोर्ट आई है उसके आधार पर गृह विभाग अवलोकन कर रहा है, शाम तक जिले के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Police personnel stand guard at the entrance of Boolgarhi village where the family of 19-year-old Da- India TV Hindi Image Source : PTI Police personnel stand guard at the entrance of Boolgarhi village where the family of 19-year-old Dalit woman who was gang-raped two weeks ago resides, in Hathras district of Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती से हुए गैंगरेप की घटना को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है। विपक्षी दल लगातार यूपी की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हाथरस मामले पर लोकल प्रशासनिक अधिकारियों की अबतक की कार्रवाई के आधार पर जो facts finding रिपोर्ट आई है उसके आधार पर गृह विभाग अवलोकन कर रहा है, शाम तक जिले के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक जिले के डीएम और एसपी पर भी कार्रवाई हो सकती है। इलाहाबाद हाइकोर्ट के स्वतः संज्ञान के बाद से राज्य की योगी सरकार सरकार बैक फुट पर जाती नजर आ रही है।

इधर हाथरस मामले पर बढ़ते दबाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट करते हुए कहा है कि 'उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।'

ये भी पढ़ें: हाथरस केस: पहली बार पुलिस ने बताई मीडिया बैन की वजह, इंडिया टीवी संवाददाता की शर्ट फटी

बता दें कि 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गांव चंदपा की दलित युवती अपनी मां के साथ खेत पर गई थी और आरोप के मुताबिक सासनी निवासी एक युवक ने उस पर जानलेवा हमला किया था। युवती ने सीओ सादाबाद को दिए बयान में तीन और युवक के नाम बताए थे, जिसके बाद पुलिस ने केस में गैंग रेप की धारा बढ़ा दी थी। इस मामले में पुलिस चारों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि पुलिस और प्रशासन पर पूरे प्रकरण में कई आरोप लग रहे हैं।

इधर हाथरस गैंगरेप मामले में प्रशासनिक लापरवाही को ढकने के लिए मीडिया को गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसको लेकर भी काफी बवाल मचा हुआ है। हाथरस मामले को लेकर एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार ने कहा, SIT की जांच तक मीडिया पर रोक है। एसआईटी कह देगी हमारी जांच पूरी हो गई है तो मीडिया को जाने दिया जाएगा। हमें दो बातें कहने का निर्देश दिया गया है, जब तक एसआईटी यहां काम कर रही है। अधिकारियों का बयान नोट किया जा रहा है। जांच प्रभावित नहीं हो इसलिए रोक लगाई गई है। राजनीतिक लोगों को भी आने की इजाजत नहीं है।'

ये भी पढ़ें: India TV Exclusive: जानिए हाथरस पीड़िता के भाई ने इंडिया टीवी के क्या कुछ कहा

वहीं खेतों के रास्ते आए पीड़िता के भाई ने इंडिया टीवी से कहा पुलिसवालों ने घर को घेर रखा है। उन्होंने पीड़िता के पिता को मारा भी और सबको कहा है कि मीडिया से बात नहीं करें। घर में सब डरे हुए हैं। घरवाले मीडिया से बात करना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी दिल्ली स्थित वाल्मीकि मंदिर में हाथरस पीड़िता के लिए हो रही प्रार्थना सभा में हुईं शामिल, कही ये बात

Latest Uttar Pradesh News