हमीरपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तीन दिन पहले पुलिस के भय से कथित रूप से नदी में कूदे एक शराबी का शव बरामद कर लिया गया है। मुस्करा थाने की पुलिस ने बताया कि शराबी का शव शनिवार को बरामद किया गया। शव झांड़ियों में फंसा हुआ था। मुस्करा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश चंद्र त्रिपाठी ने रविवार को बताया, "बगिया डेरा के पास बिरमा नदी के पानी में झाड़ियों में फंसा हरी सिंह राजपूत (42) का शव शनिवार को बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"
मृत हरी सिंह राजपूत के भाई निर्दोष सिंह राजपूत के हवाले से त्रिपाठी ने बताया, "बुधवार की शाम करीब छह बजे हरी सिंह राजपूत अपने साथियों ख्याली निषाद, बाबू और धीरेंद्र पाल के साथ नदी के किनारे शराब पी रहे थे, तभी उन्हें किसी ने पुलिस के आने की सूचना दी। कथित रूप से पुलिस के खदेड़ने पर पकड़े जाने के भय से चारों नदी में कूद गए थे, इस दौरान गहरे पानी में हरी सिंह डूब गया था।"
त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि वह नदी में कैसे डूबा।
Latest Uttar Pradesh News