A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus Lockdown: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी 3 मई तक सील

Coronavirus Lockdown: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी 3 मई तक सील

ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने टेक्नोजोन-4 को सोमवार को सील कर दिया। यहां के एक निवासी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उपजिला मजिस्ट्रेट राजीव राय ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी को सील करने का आदेश दिया।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने टेक्नोजोन-4 को सोमवार को सील कर दिया। यहां के एक निवासी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उपजिला मजिस्ट्रेट राजीव राय ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी को सील करने का आदेश दिया।

उप जिलामजिस्ट्रेट राजीव कुमार राय ने सोसाइटी को सील करते हुए ये आदेश पारित किया जिसमें कहा गया कि चेरी काउंटी में एक कोरोना वायरस से पीड़ित/संक्रमित होने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से कोविंड 19 के फैलाव को रोकने और बचाव और नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से सोसाइटी के आसपास के क्षेत्र को शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आज रात से 3 मई तक सील गया है।

गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की 19 अप्रैल कुल संख्या 97 हो गई है जिसमें से अब तक 38 लोग ठीक होकर जा चुके है वहीं अब कुल 59 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

Latest Uttar Pradesh News