लखनऊ: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बीच अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पी़ड़ितों के लिए शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देने की बात कही है। मुख्यमंत्री की ओर से एक बयान जारी कर यह कहा गया है कि बड़ी संख्या में लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं जिससे संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है। इसलिए अब सरकार ऐसे लोगों के लिए कुछ शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की इजाजत देगी।
मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम आइसोलेशन में रहनेवाले रोगी और उसके परिवार को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना से लड़ाई के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान पर बल दिया है।
Latest Uttar Pradesh News
Related Video