UP Gorakhpur By-Election Result 2018 updates: गोरखपुर में हार की ओर बीजेपी, फूलपुर पर समाजवादी पार्टी की जीत
Gorakhpur LIVE updates UP Lok Sabha bypoll results: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।
Gorakhpur LIVE updates UP Lok Sabha bypoll results : उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी हैं। दोनों सीटों पर आज ही नतीजे घोषित किए जाएंगे। मतगणना का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है और शुरुआती रुझान मिलने भी शुरू हो चुके हैं। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान क्रमशः 47.75 प्रतिशत और 37.39 फीसद वोट पड़े थे। गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।
गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई थी। दोनों सीटें बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरा होने के बाद संपन्न हो रहे इन चुनावों पर सबकी नजर लगी हुई है। जहां गोरखपुर बीजेपी का गढ़ है और कई दशक से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है तो फूलपुर में 2014 में पहली बार पार्टी जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
Live Updates:
-डिप्टी सीएम केशव मौर्य की सीट फूलपुर पर समाजवादी पार्टी की जीत
-योगी के गढ़ गोरखपुर में 27 साल बाद हार की ओर बीजेपी
-फूलपुर में 25 वें राउंड के बाद एसपी उम्मीदवार आगे
-गोरखपुर में 22वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद 26 हजार वोट से आगे
-गोरखपुर में भी समाजवादी पार्टी ने करीब 25 हजार की बढ़त बना ली है।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी 30 हजार वोटों से आगे चल रही है।
-गोरखपुर में एसपी उम्मीदवार ने दावा किया है कि 26 राउंड के बाद वो 55 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी ने 27 हजार वोट की लीड बना ली है।
-गोरखपुर में बीजेपी 21 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।
-फूलपुर में 20 हजार वोटों की बढ़त समाजवादी पार्टी ने बना ली है।
-गेरखपुर में 12 राउंड के बाद बीजेपी को कुल 1,65,487 और समाजवादी पार्टी 1,80,155 वोट प्राप्त हुए हैं।
-गोरखपुर में 11 राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी की लीड थोड़ी कम हुई है। समाजवादी पार्टी की लीड कुछ घटकर 13 हजार हो गई है।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी की बढ़त 20 हजार से ज्यादा हो गई है।
- फूलपुर में 13 राउंड के बाद समाजवादी पार्टी ने 18 हजार की बढ़त बना ली है।
-गोरखपुर में 9 राउंड के बाद समाजवादी पार्ट 14 हजार वोटों से आग चल रही है।
-फूलपुर में 12 राउंड के बाद समाजवादी पार्ट 15 हजार 700 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।
-छठे राउंट के बाद समाजवादी पार्टी लगभग सात हजार वोटों से आगे चल रही है।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी 14 हजार वोटों से आगे चल रही है।
-पांचवें राउंड के बाद गोरखपुर में समाजवादी पार्टी को करीब 37 सौ वोटों से आगे चल रहे हैं।
-पांचवें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थक ता दावा है कि सपा चार हजार वोटों से आगे चल रही है।
-समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से गोरखपुर में चल रही गणना की शिकायत दर्ज की है।
-एसपी एक फूलपुर से 1 लाख 11 हजार वोट प्राप्त कर चुके हैं।
-फूलपुर में समाजवादी ने अपनी बढ़त 14 हजार से ज्यादा कर ली है।
-गोरखपुर में वोट गिनने को लेकर हुए विवाद की धमक उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी सुनने को मिल रही है।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी 22,500 वोटों से आगे चल रही है।
-सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही सीट पर बीजेपी पीछे चल रही है।
-गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का दावा है कि सात राउंड के बाद बीजेपी 9 हजार वोट से पीछे चल रही है।
-फूलपुर में 99 हजार से ज्यादा मत समाजवादी पार्टी प्राप्त कर चुके हैं।
- नौ राउंड के बाद फूलपुर में समाजवादी पार्टी 12 हजार वोटों की बढ़त बना चुकी है।
-इस समय बीजेपी उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर पीछे चल रही है।
-समाजवादी पार्टी गोरखपुर में भी आगे निकलती दिख रही है। सपा प्रत्याशी ने इस सीट पर 17 सौ वोटों की बढ़त बना ली है।
-गोरखपुर में दूसरे राउंड के आंकेड़े बाहर आ गए हैं। दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 24 वोटों की बढ़त बना ली है।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी अपने बढ़त को लगातार बढ़ाती जा रही है। एसपी करीब 10 हजार वोटों की बढ़त बना चुकी है।
-गोरखपुर में मतगणना सेंटर में डीएम खुद मौजूद हैं।
- गोरखपुर में पत्रकारों को भी मतदान केंद्र पर रिपोर्टिंग करने से रोका गया है।
-गोरखपुर में अभी तक सिर्फ पहले राउंड के वोटों के ही घोषणा की गई है।
-गोरखपुर में 8 राउंड की गिनती के बाद भी बीजेपी सिर्फ 2 हजार वोटों से आगे चल रही है।
-अतीक अहमद 10 हजार से ज्यादा मत अपने नाम कर चुके हैं।
-अब तक फूलुर में बीजेपी 54 हजार से ज्यादा मत प्राप्त कर चुकी है।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी अब लीड बढ़ी करती जा रही है। समाजवादी पार्टी करीब 69 सौ वोटों से आगे चल रही है।
-फूलपुर में अतीक अहमद को 85 सौ वोट प्राप्त हो चुके हैं।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी 34 वोटों से आगे चल रही है।
-गेरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी 2 हजार वोट से आगे चल रही है।
-अतीक अहमद 85 सौ वोट अपने नाम कर चुके हैं अब तक
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 35 सौ वोटों से आगे चल रहे हैं।
-गोरखपुर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच मामला मुकाबला का होता दिख रहा है। बीजेपी की लीड कम हो कर 16 सौ वोटों की रह गई है।
- फूलपुर अतीक अहमद 75 सौ से ज्यादा वोट प्राप्त कर चुके हैं।
-फूलपुर में एसपी 24 सौ वोटों से आगे चल रहा है।
-फूलपुर में अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का खेल बिगाड़ते दिख रहे हैं। अतीक 46 सौ वोट अपने नाम कर चुके हैं।
-फूलपुर एसपी बढ़त कम होकर 1 हजार वोट पर आ गई है।
-फूलपुर में अतीक अहमद 25 सौ वोट प्राप्त कर चुके हैं। कांग्रेस को अभी तक सिर्फ 5 सौ वोट ही मिले हैं।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी 24 सौ वोटों से आगे।
- गोरखपुर में बीजेपी ने 53 सौ वोटों की लीड बना ली है।
-फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर 25 सौ वोटों की बढ़त बना ली है।
-गोरखपुर में दो शहरी विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी आगे चल रही है।
-गोरखपुर की तीन ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी पीछे चल रही है।
-गोरखपुर में बीजेपी 22 सौ वोट की बढ़त पर चल रही है। गोरखपुर की तीन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी पीछे चल रही है जिसके चलते लीड कम हुई है।
-गोरखपुर से बीजेपी आगे चल रही है।
- फूलपुर सीट से एसपी को अब तक 9779 और बीजेपी 6800 मत प्राप्त हो चुके हैं।
- गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी 45 सौ वोट से आगे चल रहे हैं।
-इस समय सपा को 76 सौ और बीजेपी को करीब 62 सौ वोट दिए मिले हैं। तीन राउंड को गिनती हो चुकी है।
-फूलपुर में मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी की लीड थोड़ी कम हुई है लेकिन अभी भी एसपी के प्रत्याशी 14 सौ वोट से आगे चल रही है।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी 2300 वोट से आगे चल रही है।
-फूलपुर से समाजवादी पार्टी के नागेंद्र सिंह पटेल 1399 वोट से आगे चल रहे हैं, बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल पीछे चल रहे हैं
-फूलपुर में निर्दलीय उम्मीदवार बाहुबली अतीक अहमद को 115 वोट मिले हैं
-गोरखपुर से बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला 4200 वोटों से आगे चल रहे हैं वही समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं
-गोरखपुर में एसपी उम्मीदवार ने EVM पर सवाल उठाए
-गोरखपुर-फूलपुर में पोस्टल वोट में बीजेपी को बढ़त
-दोनों सीटों पर बीजेपी करीब 7 सौ वोटों से आगे चल रही है।
-गोरखपुर में शुरूआती पोस्टल वोट में बीजेपी आगे चल रही है। हालांकि ये बेहद शुरूआती और मामूल बढ़त है।