A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गोरखपुर: BRD अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत

गोरखपुर: BRD अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद ही दर्दनाक खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत हो गई है।

Gorakhpur- India TV Hindi Gorakhpur

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत हो गई है। जिले के  बाबा राघवदास अस्पताल (BRD ) में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से बच्चों की जान गई है। बताया जा रहा है कि बकाया पैसों का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने सप्लाई रोक दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 बच्चे इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित थे। इस घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया है।

ऑक्सीजन कंपनी पर 66 लाख रुपये बकाया

बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन कंपनी का अस्पताल पर 66 लाख रुपये बकाया थे, और भुगतान न होने की वजह से कंपनी ने सप्लाई रोक दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मौतें पिछले 48 घंटे में हुई हैं। बताया जाता है कि ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने के चलते बच्चों की तबीयत बिगड़ती गई और उनकी मौत हो गई।

सीएम योगी ने किया था दौरा

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अस्पताल का दौरा किया था। आपको बता दें कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र है। वे गोरखपुर से सांसद निर्वाचित हुए हैं।

लापरवाही नहीं हत्या है: कांग्रेस

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने  कहा कि यह लापरवाही का मामला नहीं है बल्कि हत्या है। बच्चों की हत्या की गई है। यह कोई सामान्य घटना नहीं है।

कंपनी ने आपूर्ति ठप करने की सूचना पहले दी थी

ऑक्सीजन की आपूर्ति करनेवाली फर्म पुष्पा सेल्स के अधिकारी ने रुपये बकाया होने पर आपूर्ति ठप करने की सूचना दो दिन पहले दे दी थी। गुरुवार को ऑक्सीजन की रीडिंग कम थी।

वीडियो देखें 


Latest Uttar Pradesh News