गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघव दास अस्पताल (BRD) में पिछले तीन दिन में 30 और बच्चों की मौत हो गई है। जिनमें से 15 मौत अस्पताल के NICU (Neo-Natal Intensive Care Unit) में हुई है जबकि 15 बच्चों की मौत PICU (Paediatrics Intensive Care Unit) में हुई है।
इससे पहले अगस्त में भी अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा था कि बकाया पैसों का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने सप्लाई रोक दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 बच्चे इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित थे। इस घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया था।
Latest Uttar Pradesh News