A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी विधानसभा चुनाव: पहला चरण आज, कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर

यूपी विधानसभा चुनाव: पहला चरण आज, कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर मतदान होगा। मुस्लिम बहुल इलाकों में होने वाले इस चरण के मतदान में कई राजनीतिक दिग्गजों के दमखम की परीक्षा होगी।

Secunderabad Seat

बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट

लड़ाई: समाजवादी पार्टी से राहुल यादव Vs बीजेपी से विधायक विमला सोलंकी Vs बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद इमरान Vs राष्ट्रीय लोकदल से आशा यादव

समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे राहुल यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के दामाद हैं। विदेश में पढ़े राहुल लालू की चौथी बेटी रागिनी यादव के पति हैं। राहुल का मुकाबला बीजेपी की विधायक विमला सोलंकी से है। राहुल के पिता जीतेंद्र यादव भी एमएलसी हैं। बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र पर लालू प्रसाद के समधी जीतेंद्र यादव की मजबूत दावेदारी है। पिछली बार जीतेंद्र समाजवादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर सिकंदराबाद से भाग्य आजमा चुके हैं, हालांकि वे मामूली वोटों के अंतर से हार गए थे। लेकिन बाद में मुलायम सिंह यादव ने उन्हें MLC बनाकर फिर से अपने साथ जोड़ लिया था। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव को समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वे राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर मैदान में हैं।

Latest Uttar Pradesh News