A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी विधानसभा चुनाव: पहला चरण आज, कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर

यूपी विधानसभा चुनाव: पहला चरण आज, कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर मतदान होगा। मुस्लिम बहुल इलाकों में होने वाले इस चरण के मतदान में कई राजनीतिक दिग्गजों के दमखम की परीक्षा होगी।

Meerut Seat

मेरठ जिले की मेरठ शहर विधानसभा सीट

लड़ाई: बीजेपी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी Vs समाजवादी पार्टी से रफीक अंसारी Vs बहुजन समाज पार्टी के पंकज जॉली Vs राष्ट्रीय लोकदल से ज्ञानेंद्र शर्मा

मेरठ सीट के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव की लड़ाई बहुत ही दिलचस्प होने जा रही है क्योंकि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक लक्ष्मीकांत बाजपेई इस सीट से पुन: पार्टी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें पांचवी बार इस सीट से जीतने का पूरा भरोसा है। उन्होंने वर्ष 1989, 1996, 2002 और 2012 में इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। इस सीट पर उनका मुकाबला दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रफीक अंसारी से माना जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रफीक़ अंसारी को हराया था।

आइए, अब जानते हैं बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम की सीट का हाल...

Latest Uttar Pradesh News