A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी विधानसभा चुनाव: पहला चरण आज, कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर

यूपी विधानसभा चुनाव: पहला चरण आज, कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर मतदान होगा। मुस्लिम बहुल इलाकों में होने वाले इस चरण के मतदान में कई राजनीतिक दिग्गजों के दमखम की परीक्षा होगी।

Pankaj Singh

गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा विधानसभा सीट

लड़ाई: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह Vs बहुजन समाज पार्टी के रविकांत मिश्रा Vs समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में नोएडा सीट पर सारे देश की नजरें हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। यही कारण है कि यह सीट यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके राजनाथ सिंह के लिए भी साख का विषय बन गई है। इस सीट पर जहां समाजवादी पार्टी ने सुनील चौधरी पर दांव चला है तो वहीं बीएसपी ने रविकांत मिश्रा को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

आगे जानें शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट के बारे में...

Latest Uttar Pradesh News